Recent Posts

बहतराई स्थित सरकारी स्कूल में वसूली अभियान। प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी का कोचिंग संचालक आनंद यादव से क्या है कनेक्शन? 83 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन एवं शहर में करोड़ों की संपत्ति के बावजूद प्राचार्य निशा तिवारी छात्रों से कर रही है 50 रुपए की वसूली : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर ( 16 जून 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर से लगे बहतराई स्थित शासकीय हाई स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था एवं वसूली अभियान की शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वसूली अभियान के कारण छात्र पिछले सत्र में अत्यधिक परेशान थे और आने वाले सत्र में भी छात्र अत्यधिक परेशान होंगे। क्योंकि वसूली अभियान की महारानी इस स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी अभी भी वहां जमी हुई है। मैडम निशा तिवारी का क्रियाकलाप काफी संदेहास्पद है। क्लास के दौरान भी उनके साथ आनंद यादव नामक एक व्यक्ति हमेशा बैठा रहता है। पता करने पर ज्ञात हुआ कि आनंद यादव बहतराई में संचालित एक कोचिंग सेंटर का संचालक है। और प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी इस कोचिंग सेंटर का एक्टिव पार्टनर भी है। इस कारण चोरी-छिपे प्राचार्य श्रीमती तिवारी सरकारी फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम सहित और भी कई उपकरण अपने पार्टनर कोचिंग सेंटर के संचालक आनंद यादव को दे दिए थे। परंतु इस सरकारी स्कूल के फर्नीचर प्रभारी व्याख्याता श्रीमती अल्का सिंह पर फर्नीचर लौटाने का प्रेशर पढ़ने लगा तब बात खुली। और अच्छे-अच्छे फर्नीचरो के बदले कोचिंग सेंटर के संचालक आनंद यादव ने कबाड़ का फर्नीचर स्कूल में जमा करवा दिया। अभी कई कंप्यूटर सिस्टम भी जमा नहीं हुए हैं। जानकारी यह भी आ रही है कि अपनी सरकारी ड्यूटी के बाद प्राचार्य महोदया उक्त प्राइवेट कोचिंग सेंटर में अवैध रूप से अपनी सेवाएं देते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर एवं बाहर कई घर एवं जमीनों के मालकिन प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी जिन्हें शासन की ओर से प्रतिमाह 83 हजार रुपए से अधिक का वेतन मिलता है अपने प्राइवेट कोचिंग सेंटर से भी कमाती है। परंतु अपने स्टूडेंट से रेड क्रॉस शुल्क के नाम से अवैध रूप से 50 रुपए वसूल कर रही है। शिकायत पर शिकायत परंतु कार्यवाही कुछ नहीं। पिछले सत्र के विद्यार्थी इन्हीं सब गतिविधियों के कारण प्राचार्य निशा तिवारी से परेशान थे। अब अगला सत्र 26 जून के बाद शुरू होने वाला है परंतु प्राचार्य निशा तिवारी वही डटी हुई है और आगामी सत्र में भी जमकर वसूली करेंगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *