जी पी एम के डिप्टी डायरेक्टर (जनसंपर्क ) काशीपुरी का न्यूज़ पोर्टेलो खिलाफ साजिश। सीएम के प्रोग्राम में नो एंट्री। कलेक्टर जी पी एम प्रियंका रिशी महोबिया ने हमारे न्यूज़ नेटवर्क को बताई की मैंने न्यूज़ पोर्टल को सीएम कार्यक्रम में न्यूज़ कवर करने के लिए मना नहीं किया : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (17 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] जीपीएम के डिप्टी डायरेक्टर (जनसंपर्क ) काशीपुरी का तुगलकी फरमान कि 19 जून को माधव राव सप्रे के 152 वी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के साथ ही नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित है। लोकार्पण समारोह विशेषकर पत्रकारों के लिए ही है। और प्रेस क्लब सभी पत्रकारों के लिए है। परंतु जी पीएम के जनसंपर्क डायरेक्टर काशीपुरी ने प्रेस कार्ड जारी करने के लिए जो मापदंड तय किए हैं वह काफी भेदभाव भरा है। इससे न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार काफी मर्महित है। काशीपुरी जी ने जनसंपर्क ग्रुप में एक अति महत्वपूर्ण सूचना चलाया। जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 19 जून 2023 को नवनिर्मित माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय भवन पेंड्रा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने प्रेस पास के लिए सिर्फ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि फॉर्म भरकर भेजें। इसमें न्यूज़ पोर्टल का उल्लेख नहीं है। इस संबंध में हमने जी पीएम के डायरेक्टर जनसंपर्क से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया। सूत्रों से यह पता लगा था की डायरेक्टर जनसंपर्क ने पोर्टल न्यूज़ के पत्रकारों को बताया कि यह कलेक्टर मैडम का आदेश है। इस पर मैंने जीपीएम कलेक्टर प्रियंका रिशी महोबिया से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि इस तरह का कोई भी आदेश मेरे द्वारा नहीं दिया गया है। पत्रकारों की जो लिस्ट जनसंपर्क से भेजी गई थी उसी लिस्ट को अधिकृत कर प्रेस कार्ड जारी किया जाता है। अब इस बात से स्पष्ट हो गया कि जी पीएम के डिप्टी डायरेक्टर जनसंपर्क काशीपुरी अपना अलग नियम कायदे चलाकर पत्रकारों के मध्य विद्वेष एवं वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब मीडिया कर्मी सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट बना रहे थे तब उन्होंने न्यूज़ पोर्टल को इस कानून के दायरे में प्राथमिकता के साथ लाया था। और उस पर अभी काम चल रहा है। फिर यह भेदभाव कैसी? विधानसभा चुनाव सर पर है और ऐसे समय पर जब न्यूज़ पोर्टल बहुत बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है तो फालतू, मनगढ़ंत आदेश जारी कर शासन-प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है? (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नगर न्यूज़ नेटवर्क )