शहर के 11 निजी अस्पतालों के दलालों की भीड़ राज्य बीमा हॉस्पिटल ( ई एस आई सी) कुम्हार पारा जरहाभाटा में। प्रशासन की लापरवाही अभी तक नहीं बन पाई श्रमिकों के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल। इस मामले में कोरबा अव्वल : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर ( 21 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] राज्य का दूसरा बड़ा शहर, हाईकोर्ट एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद श्रमिकों के लिए यहां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नहीं बन पाई। अभी यहां राज्य बीमा औषधालय में नाम बड़े दर्शन छोटे कहावत को चरितार्थ करते हुए शहर के 11 निजी अस्पताल किम्स हॉस्पिटल, श्री राम केयर, आर बी हॉस्पिटल, मार्क हॉस्पिटल, संजीवनी, शिशु भवन, विनायक नेत्रालय, श्री कृष्णा नेत्रालय, मुंदरा हॉस्पिटल, महादेव हॉस्पिटल एवं केयर एंड क्योर को शामिल किया गया है। शहर का सरकारी राज्य बीमा औषधालय साईं मंदिर रोड कुम्हार पारा जरहाभाटा में स्थित है। सुबह से ही इस अस्पताल में निजी अस्पतालों के दलालों की भीड़ लगी रहती है। भीड़ लगने का कारण शहर के 11 निजी हॉस्पिटल ईएसआईसी में पंजीकृत हॉस्पिटल है। पूरे जिले के श्रमिक गण का पंजीयन राज्य कर्मचारी बीमा निगम में हो जाता है उन्हे शासन के श्रम विभाग द्वारा एक कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिक एवं उनके आश्रित जन कर्मचारी बीमा निगम के लिस्टेड निजी चिकित्सालय से इलाज पूरा कर सकते हैं। जिले के श्रमिक जरहाभाटा स्थित राज्य बीमा औषधालय में अपनी बीमारी के विषय में बताते हैं। वहां पदस्थ चिकित्सक बीमारी के अनुसार शहर के 11 निजी चिकित्सालय में मरीज को भेजने का प्रावधान करते हैं। और यहीं से कमीशन खोरी शुरू हो जाती है। जो निजी चिकित्सक अधिक कमीशन देगा ईएसआईसी के डॉक्टर इसी चिकित्सालय में श्रमिक को रेफर कर देता है। और निजी चिकित्सालय से श्रमिक के भर्ती एवं इलाज के लिए जो उटपटांग बिल बनाया जाता है ईएसआईसी उसे पास कर देता है। कोरबा में भी इस तरह का ईएसआईसी एवं निजी चिकित्सालय के मध्य गोरखधंधा चल रहा था। इसके मद्देनजर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने मल्टी स्पेशलिटी श्रमिक अस्पताल बनाने के लिए मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी के डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। परंतु बिलासपुर के प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही के कारण मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अभी अधर में है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )