कांग्रेस के सुशासन को कलंकित कर रहे हैं सकरी के तहसीलदार राजेंद्र भारत एवं पटवारी सरिता वस्त्रकार। एसडीएम सुरेश साहू ध्यान दें। पटवारी सरिता वस्त्रकार अपने गोपनीय डीलिंग हाउस में बुलाकर करती है डीलिंग। दोनों की संपत्ति कई करोड़ में। दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध जल्द शिकायत एसीबी में : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (01 जुलाई 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] सकरी तहसील जो कि पिछले शासन में सिर्फ कल्पना थी परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह पाया कि सकरी आज के समय में एक दूसरा शहर के रूप में विकसित हो रहा है। सकरी काफी बड़े क्षेत्रफल में बसा है। किसान एवं सामान्य जनों के पास वहा काफी जमीन है। कुछ विवादित और कुछ सामान्य उस समय जमीनों के हर मामले को सुलझाने के लिए बिलासपुर तहसील का रुख करना पड़ता था। इन सब बातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सकरी में तहसील की घोषणा कर उसे प्राथमिकता के आधार पर बनाने के लिए आदेशित किया। और सकरी के साथ-साथ तखतपुर में एसडीएम कार्यालय बनवाया। और सकरी तहसील को तखतपुर एसडीएम के अधीन रखा। सकरी का नागरिक मुख्यमंत्री के इस निर्णय से काफी प्रसन्न हुए। परंतु कुछ समय बाद सकरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार राजेंद्र भारत एवं पटवारी सरिता वस्त्रकार के क्रियाकलाप एवं खुलेआम रुपए मांगने से आम नागरिक परेशान हो गए हैं। पटवारी सरिता वस्त्रकार का कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लगा लो फोन मुख्यमंत्री को। पटवारी सरिता वस्त्रकार ऑफिस में न ही और न ही घर में बल्कि एक मकान में बुलाकर पार्टी से डीलिंग करती है। रकम अपने खाते में नहीं रखती बल्कि एक परिचित के खाते में रखती है। प्रतिदिन तहसीलदार राजेंद्र भारत एवं पटवारी सरिता वस्त्र कार भ्रष्टाचार से कई लाख रुपए कमाते है। पटवारी सरिता वस्त्रकार की लेनदेन नकदी में होता है। ड्यूटी के समय जो अंडर हैंड डीलिंग होती है उसे तुरंत जाकर वह बैंक में रख देती है। अल्प समय में ही तहसीलदार राजेंद्र भारत एवं सरिता वस्त्र कार कई करोड़ के संपत्ति की मालिक बन गई है। तहसीलदार सकरी राजेंद्र भारत एवं पटवारी सरिता वस्त्रकार दोनों मिलकर अवैध कमाई कर रहे हैं। सकरी के साथ-साथ शहर के उन नागरिकों को जिसकी जमीन सकरी में है दोनों से काफी परेशान है। आम नागरिक सकरी तहसील में तहसीलदार राजेंद्र भारत एवं पटवारी सरिता बस्त्रकार को खोजते खोजते परेशान हो जाते हैं। और बाद में पटवारी सरिता वस्त्रकार अपने गोपनीय डीलिंग हाउस में बुलाकर डीलिंग करते हैं। और रकम नहीं देने पर जमीन संबंधी कागजी काम रोक दिया जाता है या संपत्ति को विवादित कर दिया जाता है। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के पास कुछ और जानकारियां आई है उसके अनुसार सकरी के ग्राम बहतराई एवं संबलपुर ग्राम के ग्रामीण भटक रहे हैं। पटवारी सरिता वस्त्रकार नामांतरण एवं पटवारी प्रतिवेदन बनाने हजारों नहीं लाखों रुपए मांग रहे हैं। पटवारी सरिता वस्त्रकार जिसके ऑडियो सुरक्षित है। ग्राम बहतराई के ग्रामीण झूझुरुराम एवं गया प्रसाद ने बताया कि सकरी तहसील के 10 चक्कर लगा चुके हैं परंतु तहसीलदार राजेंद्र भारत परेशान ग्रामीणों को पटवारी मैडम सरिता वस्त्रकार के यहां लूटने के लिए गोपनीय डीलिंग रूम में जाने के लिए कहते हैं। परंतु ग्रामीण डरते हैं क्योंकि पटवारी के पति पुलिस विभाग में है इस कारण सीधे-साधे ग्रामीणों को पुलिस में फंसाने की धमकी देती रहती है। जब आम नागरिक पटवारी सरिता वस्त्रकार को तखतपुर एसडीएम कार्यालय में लगे सिटीजन चार्टर की बात की तो सरिता वस्त्रकार कहती है सकरी तहसील में सिर्फ राजेंद्र भारत एवं सरिता वस्त्रकार का अपनी अलग मनी डीलिंग सिटीजन चार्टर है और यहां हमारा शासन है। इस तरह के शासकीय कर्मी शासन को बदनाम करती है। वैसे दोनों के खिलाफ काफी साक्ष्य एकत्र हो गए हैं जल्द ही पटवारी मैडम के खिलाफ साक्ष्य सहित शिकायत एसीबी को दिया जाएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )