निगम के इंजीनियर गोपाल ठाकुर एवं पटवारी हरीश जैन को मालूम है कि मंगला चौक के विशाल गुप्ता के छत से ऊपरी निर्माण अवैध था। नक्शा में वह उल्लेख नहीं है। आयुक्त महोदय शहर के जिंदगी के साथ खेलने वाले इन घटिया अधिकारियों के प्रोमोशन को कैंसिल करें : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (08 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर में लगातार मल्टी स्टोरी बिल्डिंगो का निर्माण हो रहा है। नगर निगम एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस का काम यह है कि इस बात की जांच करें कि जो व्यक्ति मल्टी स्टोरी बिल्डिंग या कांप्लेक्स का नक्शा पास करवाया है क्या वाकई उतने पर ही निर्माण कार्य हो रहा है? परंतु ऐसा नहीं है। सरकंडा के चटर्जी गली के अंदर जैन समाज का एक धर्मशाला है जो की पूरी तरह अवैध निर्माण पर खड़ा है। और नक्शा पास करने वाले वर्तमान नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की जमात है। यह धर्मशाला भी गिरने वाला है। सरकंडा के चटर्जी गली स्थित इस धर्मशाला का नक्शा सिर्फ 2 मंजिल के लिए है। परंतु बन गया 5 मंजिला। और आज यही वाकया मंगला चौक स्थित भरभरा कर गिरने वाला कांप्लेक्स का भी है। इस कांप्लेक्स का नक्शा सिंगल फ्लोर का है परंतु निगम के भ्रष्ट इंजीनियर एवं पटवारी गोपाल ठाकुर एवं हरीश जैन ने जाकर एक बार भी निर्माण कार्य का जायजा नही लिया। बिल्डिंग के न्यू काफी कमजोर थी और फिर उसके बगल से नगर निगम का अवैध नाली निर्माण। जब नाली का निर्माण हो रहा था और विशाल गुप्ता का निर्माण आड़े आ रहा था। ठेकेदार ने इंजीनियर गोपाल ठाकुर एवं निगम पटवारी हरीश जैन से यह बात कही तो दोनों ने कहा था की अरे विशाल गुप्ता का निर्माण अवैध है। जितना नक्शा पास है उससे आगे का भी बना लिया है। उसे तोड़ दो। कांप्लेक्स टूटा तो नहीं परंतु इंजीनियर गोपाल ठाकुर की बात लग गई और वह कॉन्प्लेक्स आज भरभरा कर गिर पड़ा। नगर विधायक शैलेश पांडे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल को सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पहुंचे। और प्रभावित को आर्थिक सहायता किया। इसमें एक बात महत्वपूर्ण है कि मकान खाली रहने के दौरान वह धरा साय हुआ इस कारण जान माल की क्षति नहीं हुई। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत से यह आशा की जा रही है शहर को खतरनाक मोड़ पर ले आने वाले नगर निगम के भ्रष्ट इंजीनियरों की जो प्रमोशन लिस्ट जारी की उसे कैंसिल करने का कष्ट करें। शहर में इस तरह के और भी मकान हैं जिसे बिना नक्शा पास किए ही कई तल्ला खींच दिया। उसकी भी जांच करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)