बिलासपुर संभाग में विदेशी घुसपैठ। एलआईबी की जासूसी नजर में आ गए जर्मनी के जोनास सोमर एवं हन्ना ओलोस। शहर के श्रेयांश बुधिया के निवास में अनाधिकृत रूप से रुके थे 4 दिन। मरवाही जंगल में विदेशी पर्यटक के विचरण की जानकारी कलेक्टर जी पीएम को नहीं है : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (28 जुलाई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर में उच्च शिक्षा का दम भरने वाले प्रतिष्ठित एवं जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा एक ऐसा कार्य किया गया है जिससे प्रशासन भी कटघरे में आ गया है। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का है। प्रकरण जर्मनी के जोनास सोमर एवं चेकोस्लोवाकिया के हन्ना ओलोस से संबंधित है। यह दोनों अपने आप को जलवायु वैज्ञानिक कहते हैं और साइकिल से विश्व भ्रमण का दावा करते हैं। इसमें से जोनास सोमर पुरुष एवं हन्ना जोलोस युवती है। इनका बिलासपुर कनेक्शन क्या है ? यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। परंतु जानकारी के अनुसार दोनों विदेशी पर्यटक बिलासपुर आए और बिना प्रशासन को सूचना दिए श्रेयांश बुधिया के निवास में 4 दिनों तक अवैधानिक रूप से रुके थे। इनकी रुकने की जानकारी न तो प्रशासन के पास है और न ही संबंधित थाना क्षेत्र सिविल लाइन को है। परंतु एल आई बी के नाक में विदेशी खुशबू आ ही गई। और वे अपने स्तर पर खोजबीन शुरू कर दी। और एक महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों विदेशी जर्मनी के जोनास सोमर एवं चेकोस्लोवाकिया के हन्ना ओलोस अचानकमार टाइगर रिजर्व, मरवाही वन परीक्षेत्र, अमरकंटक वन परीक्षेत्र, हसदो वन परिक्षेत्र का पूरा भ्रमण कर बहुत सारी जानकारियां एकत्र की है। आज हमने इस संबंध में जी पी एम कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जीपीएम के वन क्षेत्र में विदेशी पर्यटको के भ्रमण की जानकारी उन्हें नहीं है। जी पीएम के डी एफ ओ इतनी गहरी नींद में है कि उनके वन परी क्षेत्र में विदेशी पर्यटक अनाधिकृत रूप से घूम रहे हैं और जानकारी एकत्र कर रहे हैं परंतु डी एफ ओ को कुछ पता नहीं है। हमने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो ज्ञात हुआ कि इस विदेशी पर्यटकों को बिलासपुर वन मंडल के रिटायर्ड रेंजर बी आर कौशिक अनाधिकृत रूप से बिना किसी अधिकारियों की परमिशन के संरक्षित वन परिक्षेत्र का भ्रमण करवाया। एलआईबी अब सक्रिय है। और छानबीन शुरू कर दी है। क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है। खुफिया तंत्र अब यह भी पता लगा रही है कि वास्तव में श्रेयांश बुधिया एवं इन दोनों विदेशियों का क्या कनेक्शन है? वास्तव में वन परीक्षेत्र में वह महत्वपूर्ण जानकारी क्या है जिसके लिए चोरी-छिपे सर्वे किया जा रहा था। खुफिया तंत्र यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विदेशी नागरिक जोनास सोमर एवं हन्ना ओलास अपने साथ क्या-क्या महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर गए है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )4