भ्रष्ट एवं अकर्मण्य तहसीलदार राजेंद्र भारत से मुक्त हुआ सकरी तहसील। सैकड़ो लोगों से घूस लेने के बाद भी काम नहीं किया राजेंद्र भारत। नव पदस्थ तहसीलदार शिल्पा भगत के काम करने एवं पेंडेंसी निपटाने की रिपोर्ट काफी संतोषप्रद : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (05 अगस्त 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] काफी समय पश्चात सकरी तहसील एक भ्रष्ट, ठग टाइप एवं अकर्मण्य तहसीलदार राजेंद्र भारत से मुक्त हुआ। कई परेशान किसान एवं जमीन मालिक राजेंद्र भारत के ट्रांसफर की मन्नत मांगी थी। और ट्रांसफर आर्डर आते ही नारियल फोड़कर इस भ्रष्ट अधिकारी के जाने के लिए भगवान के प्रति आभार व्यक्त किया। अब आप सोचे कि संपन्न किसानों एवं बड़े जमीन मालिकों का यह हाल है तो गरीब आदमी का शोषण तहसीलदार राजेंद्र भारत किस तरह से करता रहा होगा। सकरी के तहत ग्राम सिंघरी में रहने वाले मात्र 12 डिसमिल के ज्वाइंट प्रॉपर्टी के मालिक कृपाराम सारथी के पास जमीन के सभी वैधानिक कागजात होने के बावजूद तहसीलदार राजेंद्र भारत इनसे रकम भी लिया काम कर देने का आश्वासन भी दिया और बाद में ट्रांसफर पर चले गए। और रकम भी वापस नहीं किया। इसी तरह सकरी के ग्राम पंचायत कोपरा में रहने वाले नरेंद्र कैवर्थ का भी यही हाल है। इनके पास वैधानिक दस्तावेज होने के बावजूद सकरी तहसील के तत्कालीन तहसीलदार राजेंद्र भारत इनसे घूस लेने के बावजूद काफी समय से काम को लटकाया और इसके बाद ट्रांसफर पर चले गए। अब शिल्पा भगत सकरी का चार्ज लेगी। इनका वर्क परफॉर्मेंस अच्छा होने के साथ ही पेंडेंसी निपटाने की स्पीड भी काफी अच्छी है। आशा है कि तहसीलदार शिल्पा भगत सकरी के आम जनता के आशा के अनुरूप काम करेगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )