Recent Posts

प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल के क्रियाकलाप से हत्या की आशंका। जी पीएम सकोला तहसील के प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल एक लाख रुपए की डीलिंग पर रामलाल भैंना की जमीन को दशरथ उरांव के नाम चढ़ा दिया: तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (10 अगस्त 2023) [जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट ] जी पीएम के ग्राम पंचायत तिलोरा (अमलीडीह ) पुलिस चौकी कोटमी के स्थाई निवासी रामलाल भैंना का पूरा परिवार इन दिनों काफी परेशान है। और परेशानी का कारण तहसील सकोला के प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल है। रामलाल भैना ग्राम पंचायत तिलोरा के अमली डांड में वन भूमि क्रमांक 1458/06 वर्ष 1990 एवं 91 से अपने परिवार के साथ काबिज है। रामलाल भैना यहां स्थित भूमि से 2 एकड़ को खेती योग्य बनाकर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। परंतु इस जमीन पर तहसील सकोला के प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल की नजर लग गई। और इस वन भूमि को विवादित बनाने के लिए दशरथ, बबलू, लल्लू, शुकुल राम उराव के नाम 1 लाख रुपए की अंडर हैंड डीलिंग कर राजस्व खाते में चढ़ा दिया। इसके बाद रामलाल भैंना एवं दशरथ उराव परिवार के मध्य खूनी संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई है। प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने फर्जी तरीके से रामलाल भैंना के जमीन को दशरथ उराव के नाम चढ़ा दिया है। भैंना परिवार कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपा। परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान स्थिति में रामलाल भैंना का पूरा परिवार आतंक के साए में दिन गुजार रहा है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *