राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22जनवरी का है सबको इंतजार। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडे की टीम ने शहर में बांटे पवित्र अक्षत चावल : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर (04 जनवरी 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरा देश अपनी तैयारी में लगा है। इन तैयारी से छत्तीसगढ़ भीअछूता नहीं है। पूरे प्रदेश में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर निमंत्रण के प्रतीक के रूप में अयोध्या से आई पवित्र अक्षत चावल दे रहे हैं। पूरा प्रदेश राम मय हो गया है। इस पवित्र अवसर पर आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडे ने भी घर-घर जाकर राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के अवसर पर आम नागरिकों से सहभागी होते हुए श्री राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न अनुष्ठानों से जोड़ने के लिए अक्षत चावल से निमंत्रण देने के अभियान चलाया गया। संपर्क के दौरान राम धुन भी पेश किया गया। इस अवसर पर श्रीमती हर्षिता पांडे ने आम जनों को समारोह में शामिल होकर दीपावली मनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर आरती जैन, सीमा अस्थाना, रीता तिवारी, हेमा अग्रवाल, दीपिका, सरिता चौबे, रीटा हुरा, रीता वाधवानी, रेशम और सौम्या उपस्थित थे।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )