रायगढ़ घराने के प्रख्यात कला विकास केंद्र एवं शहर के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन का संयुक्त नृत्य संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
1 min readबिलासपुर (31जनवरी 2024)[तपन गोस्वामी द्वारा ] रायगढ़ घराने के कला विकास केंद्र एवं न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय सरकंडा के ऑडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय स्तरीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता एवं नृत्य उत्सव अमृत ध्वनि 2024 के समापन पर नन्हे कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। लोकगीत गायन प्रतियोगिता में अदिति जज्ञासी ने सिंधी लोकगीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुन्नू लाल मोहले ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के पश्चात बसंती वैष्णव, सुनील वैष्णव, पंकज खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन का उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में शास्त्रीय नृत्य वी संगीत से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। उन्हें अपने इस उद्देश्य में काफी सफलता भी मिली है। इस मंच में कई नामी कलाकारों ने अपनी सहभागिता प्रदान कर जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। छोटे बाल कलाकारों से लेकर बड़े नृत्यांगनाओ ने अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत अधिक उत्साह दिखाया। इस मौके पर तृषा, श्रुति बरुआ, आशिता सिकंदर, प्रख्या खंडेलवाल, नाथू सहित अन्य कला प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में श्वेता नायक, भूपेंद्र बरेट, बिपुला दास, मोना आनंद, आंचल पांडे को गुरु सम्मान दिया गया। इस भव्य कार्यक्रम में शहर एवं शहर के बाहर से आए श्रोताओं ने मंत्र मुक्त होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)