*बिलासपुर के बुधिया परिवार का नाक काटने वाले उनके महा भ्रष्ट दामाद एवं नाती को ईडी ने लिया अपने गिरफ्त में। दो प्राइवेट फ्लाइट के मालिक है अनिल टुटेजा। मीनाक्षी टुटेजा भी जल्द होंगे गिरफ्तार : तपन गोस्वामी [Editor In Chief]*
बिलासपुर (20 अप्रैल 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर का एक अति साधारण परिवार टुटेजा परिवार और यही चलाते थे टुटेजा ट्यूटोरियल। उस समय यहां सुनने आ रहा था कि टुटेजा ट्यूटोरियल छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए उस समय 40 से 45 लाख की डील करते थे। और टुटेजा ट्यूटोरियल की ऐसी डीलिंग थी की कमजोर छात्र भी प्रतियोगी परीक्षा पास होकर अफसर बन जाते थे। टुटेजा ट्यूटोरियल में अनिल टुटेजा भी प्रतियोगी परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बन गए थे। और अनिल ने शहर के जूनी लाइन में रहने वाले बुधिया परिवार की लड़की मीनाक्षी से मंदिर में शादी कर लिया। इसके बाद जिस तरह से अनिल टुटेजा का ओहदा बढ़ता गया इस तरह बढ़ता गया अनिल टुटेजा के परिवार का धन का पहाड़। कुछ समय पश्चात अनिल टुटेजा को आई ए एस अवार्ड मिल गया। और वह राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा का अफसर बन गया। आईएएस बनने के बाद अनिल टुटेजा की प्रशासनिक क्षमता बढ़े या ना बढ़े परंतु भ्रष्टाचार का ग्राफ लगातार बढ़ता गया। एक जांच में यह बात भी सामने आई की अनिल टुटेजा दो प्राइवेट फ्लाइट के मालिक है। और एक एविएशन कंपनी में किराए में लगाकर रखाहै। अनिल टुटेजा की पत्नी मीनाक्षी टुटेजा पूरे हिंदुस्तान में मीनाक्षी यूनी सेक्स सैलून चलाती है। जिसके लिए करीब उन्होंने दो सौ करोड़ रुपए का इन्वेस्ट की है। और फ्रेंचाइजी देने में एक करोड़ रुपये वसूलती है। बिलासपुर स्थित मीनाक्षी यूनी सेक्स सैलून का फ्रेंचाइजी भी एक करोड़ का है। परंतु अब अनिल टुटेजा के परिवार के ऊपर संकट के बादल छाने लगे है। प्रदेश का सबसे बड़ा शराब घोटाला कांड में भी पिता पुत्र पत्नी अर्थात अनिल टुटेजा, यश टुटेजा एवं मीनाक्षी टुटेजा फंस चुके हैं। आज ई डी ने पिता पुत्र को हिरासत में लिया है। और जल्द ही मीनाक्षी टुटेजा की दी गिरफ्तारी होगी ।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)