*एस आर एल पैथो लैब की रिपोर्ट फर्जी। कलेक्टर अवनीश शरण शहर में संचालित होने वाले सभी एस आर एल लैब पर कड़ी कार्रवाई करें। मुंबई का एक कथित डॉ दीपक संघवी का रहता है रिपोर्ट में फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर : तपन गोस्वामी [ Editor इन Chief]*
बिलासपुर (06 जुलाई 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] शहर की गली मोहल्लों में संचालित हो रहे एस आर एल पैथोलॉजिकल लैब का बहुत बड़ा घोटाला हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा पकड़ा गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर में कुकुरमुत्ते की तरह एकाएक उगने वाले कथित एस आर एल लैब में अनपढ़, अशिक्षित युवक युवतियां काम करती है। शहर में संचालित होने वाले एस आर एल पैथोलॉजिकल लैब पूरी तरह से अ स्वच्छ कर परिवेश में संचालित हो रहे हैं। शहर में एस आर एल पैथोलॉजिकल लैब में ही ब्लड,यूरीन सहित अन्य जांच की जाती है। परंतु यहां एक भी क्वालिफाइड स्टाफ नहीं है। एस आर एल पैथोलॉजिकल लैब के संचालकों का कहना है कि उनके द्वारा कलेक्शन किए गए सैंपलों की जांच एस आर एल डायग्नोस्टिक सेंटर मुंबई में किया जाता है और जांच डॉक्टर दीपक संघवी एम. डी ( Patho) करते हैं। जिनका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एम एम सी 2004/03/1530 है। और डॉक्टर दीपक सिंघवी पूरे हिंदुस्तान में संचालित होने वाले एस आर एल लैब के चीफ ऑफ़ लैब है। अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिलासपुर शहर में संचालित होने वाले एस आर एल लैब में कार्यरत स्टाफ ब्लड, यूरीन कलेक्शन करते हैं। तो क्या इसे जांच के लिए एस आर एल पैथोलॉजिकल लैब मुंबई में भेजते हैं? और क्या सुबह लेने वाले सैंपल की रिपोर्ट दोपहर तक मुंबई से बिलासपुर आ जाती है? ऐसा कत्तई ही नही है। बिलासपुर से मुंबई ब्लड, यूरीन भेजने की कोई इलेक्ट्रॉनिक माध्यम भी नहीं है इस कारण शहर में संचालित होने वाले एस आर एल लैब जनता को बेवकूफ बनाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए मुंबई के एक कथित डॉक्टर दीपक सिंघवी की फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर वाली पैथोलॉजिकल रिपोर्ट मरीज को दे देते हैं। और सभी पैथोलॉजिकल टेस्ट भी बिलासपुर स्थित कथित एस आर एल लैब के अ प्रशिक्षित कम पढ़े लिखे कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है। जिला कलेक्टर अवनीश शरण, सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव एवं प्रशासन पैथोलॉजिकल टेस्ट रिपोर्ट में एम डी पैथोलॉजी के डिजिटल सिग्नेचर के खिलाफ महिम शुरू किया है। और ऐसे पैथोलॉजिकल लैब पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लैब सील करने की बात कही है। और ऐसे में शहर में संचालित होने वाले एस आर एल लैब का संचालन भी अवैध रूप से हो रहा है तो इस पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )