*तार बहार मुख मार्ग में है फर्जी डॉक्टर की फर्जी क्लिनिक। पहले था एम आर अब बन गया है डॉक्टर। फर्जी डॉक्टर मनमोहन दत्त की सभी मेडिकल डिग्री फर्जी। शासकीय संस्थान के स्टाफ को देता है फर्जी बीमारी का सर्टिफिकेट : तपन गोस्वामी [ Editer In Chief]*
बिलासपुर (22 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य आमले सहित सभी कलेक्टर, एस पी को स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया है कि पूरे प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर वैधानिक कार्रवाई करें। 2 माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। धड़ाधड़ झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक में छापे पड़ने लगे। परंतु इसके बाद पुनः झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक के दरवाजे खुलने लगे। कुछ दिन पहले ही तखतपुर में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक बच्चे की मृत्यु के समाचार आए थे। इस तरह पूरे प्रदेश में कहीं ना कहीं झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से प्रतिदिन मृत्यु की जानकारी आती रहती है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने कुछ दिन पहले चिंगराजपारा चौक के फर्जी डॉक्टर कमलेश केशकर के क्लिनिक का फर्जीवाड़ा उजागर किया था। डॉ कमलेश केशकर का कहना था कि उनके पास बीएचएमएस ( होमियों ) की डिग्री है। परंतु धरेल्ले से एलोपैथिक का इलाज करता है। हमारे समाचार को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ नोटिस जारी कर करवाई किया। इसी तरह हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को तारबहार मुख्य मार्ग में फर्जी रूप से संचालित करने वाले क्लीनिक के डॉक्टर की जानकारी आई है। डॉक्टर का नाम मनमोहन दत्त है। अपने क्लीनिक के सामने एक बोर्ड लगा कर रखा है जिसमें अपनी डिग्री एमएससी, डी एच बी, एम डी ( ए मेडिसिन ) लिखा है। और यही डिग्री देखकर आदमी इस डॉक्टर की वैधानिक डिग्री एमडी मेडिसिन समझने कीभूल कर देता है। जबकि एमडी मेडिसिन एमबीबीएस के बाद एक स्पेशलाइज्ड डिग्री है। वास्तव में डॉक्टर मनमोहन दत्त की डिग्री ए अर्थात आयुर्वेद है। परंतु हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन की जांच पड़ताल में यह डिग्री भी फर्जी पाई गई। साथ ही अपने लेटर पैड में जो डॉ दत्त मेडिकल पंजीकरण क्रमांक डाला है वह भी फर्जी पाई गई। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह भी जानकारी प्राप्त हुई की अपने आप को एम डी मेडिसिन बताने वाले डॉक्टर मनमोहन दत्त पहले एक एम. आर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ) थे। पूरे दिन घूम घूम कर डॉक्टरो से मिलकर अपने कंपनी की दवाइयां को प्रिसक्राइब्ड कराते कराते डॉ मनमोहन फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर बन बैठे। और तार बहार मुख मार्ग पर एक क्लीनिक खोल लिए। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को यह भी पता चला कि कथित डॉ मनमोहन दत्त केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियो। के बीमारी के अनफिट एवं जॉइनिंग का फिटनेस सर्टिफिकेट अनाधिकृत रूप से बना कर देता है। प्रशासन को ऐसे फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरो के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)