*तोरवा धान मंडी क्षेत्र का फर्जी कारोबारी भवानी शंकर मनवानी असली कारोबारीयो से कर रहा है ठगी। दुकान में नौकर बनकर घुसता है। ब्लैकमेल कर मलिक बनना चाहता है। सिटी कोतवाली में हुई शिकायत: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (06 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] तोरवा धान मंडी क्षेत्र का एक ठग भवानी शंकर मनवानी अपने आप को मेहनती एवं इमानदार बताकर किसी प्रतिष्ठित कारोबारी के यहां बतौर नौकर काम पर लगता है कुछ दिन बाद वह अपने दुकान के मालिक से कहता है कि भैया मुझे मार्केटिंग का बहुत अनुभव है। मैं गोदरेज, बजाज उपकरणों सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों में बरौर सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम किया हूं। मेरे अनुभव को एक बार आजमा कर देखें। इस पर दुकान मालिक कहता है कि यदि तुम्हें मार्केटिंग का इतना अनुभव है तो दुकान में नौकर का काम मांगने क्यों आए? इस पर भवानी शंकर कहता है कि अभी मेरी स्थिति ठीक नहीं है अभी जो भी काम मिलेगा उसे करूंगा। तोरवा क्षेत्र के जिस कारोबारी के यहां काम कर रहा था उसके पड़ोस वाले ने उन्हें बताया कि भवानी शंकर मनवानी बहुत अधिक धोखेबाज है। और जहां-जहां काम किया वहां पर कारोबारीयो से धोखाधड़ी किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भवानी शंकर सिर्फ इलेक्ट्रिकल शॉप को ही अपना निशाना बनाता है। शहर के कारोबारी भवानी शंकर मनवानी से काफी सतर्क रहते हैं। यह कारोबारीयो से ठगी करता है और जिस दुकान में काम करता है उसका उधारी वसूल कर अपने पास रख लेता है। यह इसका मोड्स ऑपरेंडी है। यदि कोई कारोबारी भवानी से उधारी वसूली का पैसा मांगता है तो वह महिला संबंधी अपराध में फसाने की धमकी देता है। तोरवा धान मंडी के वार्ड क्रमांक 41 बुद्धदेव नगर रोड में रहने वाले इसी शातिर ठग भवानी शंकर के कारण आज तेलीपारा स्थित इलेक्ट्रिकल शॉप के प्रतिष्ठित व्यापारी कई लाख के कर्ज में फंस चुके है। क्योंकि कुछ समय पहले यही भवानी शंकर इनके इलेक्ट्रिकल शॉप में नौकर का काम मांगने आया था। विद्युत सामान बेचने वाले इस कारोबारी को भवानी शंकर के बातचीत करने का स्टाइल पसंद आ गया। क्योंकि वह एक सफल सेल्स मैन की तरह ही व्यवहार कर रहा था। इसी दुकान में वह कुछ दिन नौकर का काम करने के बाद वह दुकान मालिक को इलेक्ट्रिकल सामानों की शॉप में और न्यू कंस्ट्रक्शन साइट मे अच्छी कीमतों से बेचने का लालच दिया। एक दो माह तक तो भवानी शंकर का काम ठीक-ठाक रहा परंतु इसके बाद वह इसी दुकान का मालिक बनने का सपना देखने लगा। और उसी के द्वारा बेचे गए इलेक्ट्रिकल उपकरणों के उधारी की रकम दबाने लगा। आंकड़ा कई लाख तक पहुंचेगई। रकम मांगने पर कारोबारी को महिला संबंधी अपराध में फंसा देने की धमकी देने के साथ ही अपनी ऊंची पहुंच की बात करने लगे। भवानी शंकर मनवानी के खिलाफ शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी जांच चल रही है प्राथमिक चरण में पुलिस की जांच में यह बात आ रही है कि भवानी शंकर मनवानी पूर्व में और भी कारोबारीयो के साथ इस तरह के कृत्य को अंजाम दे चुका है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)