Recent Posts

*जोन कार्यालय क्रमांक 07 के जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा एक्शन ले। चिल्हाटी मोड़, मोपका, आरके नगर, लोयोला स्कूल के पीछे मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों का अवैध निर्माण बिना डर और भय के चल रहा है बुलडोजर एक्शन जरूरी : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]*

1 min read

बिलासपुर(20 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] इधर नगर निगम में पैसों के लिए मारामारी है। सफाई कर्मचारियों के वेतन के साथ ही, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं ठेकेदारों का वेतन रुक रहा है। निगम प्रशासन को कभी राज्य शासन तो कभी एसईसीएल, सी एम पी डी आई, बी ई एम एल, बीएसएनल, रेल्वे को उनके रॉयल्टी के लिए नोटिस तामील कर भुगतान के लिए दबाव बनाना पड़ता है। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि निगम के बड़े-बड़े पदों पर लाखों रुपए वेतन और प्रतिमाह 60 से 70 हजार रुपए भत्ता पाने वाले अधिकारी पूरी तरह से निठल्ला होकर बैठ गए है। जबकि नगर निगम बिलासपुर प्रशासन पूरे शहर एवं शहर के आसपास का दौरा कर अवैध निर्माण की जानकारी एकत्र कर उन पर चार्ज लगाए तो नगर निगम के खजाने में इतनी रकम आ जाएगी की निगम में होने वाले प्रशासनिक खर्च के बाद भी आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में जो खर्च होंगे उसकी भरपाई इस तरह से होगी। कुछ दिन पहले इस संबंध में हमारी बातचीत नगर निगम आयुक्त अमित कुमार(आई ए एस) से हुई थी। तो उन्होंने भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई एवं टैक्स वसूली के मुद्दे पर लापरवाही बरतने के संबंध में चिंता प्रकट की थी। आज हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा जोन क्रमांक 07 आरके नगर के जोन कार्यालय जाकर जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा से मिलकर उनके जोन में चल रहे अवैध निर्माण एवं टैक्स चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो ज्ञात हुआ कि वे एक मीटिंग में शामिल होने के लिए विकास भवन चले गए हैं। इसके पश्चात हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम चिल्हाटी मोड़ स्थित श्यामा विहार गए तो न्यूज़ टीम ने पाया कि एनटीपीसी सीपत से रिटायर्ड हुए कर्मचारी राम अवतार साहू द्वारा इस स्थल पर एक भव्य एवं मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाया है। जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने कुछ लोगों से बातचीत की तो यह बात छककर आ रही है कि राम अवतार साहू द्वारा इस बिल्डिंग के लिए नगर निगम प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई। इस भवन के निर्माण के लिए श्री साहू द्वारा नक्शा पास भी नहीं कराया गया। बहतराई रोड के लोयोला स्कूल के पीछे भी एक एसईसीएल कर्मी एक भव्य मल्टी स्टोरी मकान बन रहा है। इसे न तो अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है और नहीं निगम के भवन शाखा से इसके मकान का नक्शा स्वीकृत है पुरे बिल्डिंग का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। इसी तरह बहतराई रोड के राजू बिहार गली नंबर 09 पर श्रीमती सेवंती मिश्रा द्वारा भवन का अवैध निर्माण कराकर उसमें रह रहे हैं। सेवंती मिश्रा के पति कांसा बेल में शासकीय शिक्षक के पद पर पदस्थ है। क्रमांक 7 के पावर जोन में रहने वाले मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों के अवैध निर्माण पर प्रशासनिक बुलडोजर का प्रहार अत्यंत आवश्यक है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *