*निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक विनीत नंदनवार ने आज चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद मंथन सभागृह में सभी राजनैतिक दलों की बैठक ली। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के साथ ही आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (31 दिसंबर 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक विनीत नंदनवार ने प्रत्याशियों के चुनावी चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की एक विशेष बैठक मंथन सभा कक्ष में आयोजित की। इस संयुक्त बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। मार्गदर्शन के लिए आचार संहिता की जानकारी युक्त पुस्तिका की प्रतियां भी बाटी गई। निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक श्री नंदनवार ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शिता पूर्ण तरीके से स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। निर्वाचन के संबंध में जो भी शिकायत मिलेगी उनका सार्थक निराकरण किया जाएगा। अभ्यर्थी को इसकी सूचना भी दी जाएगी। प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का रेंडमाइजेशन भी किया गया। इसी के अनुरूप मशीने मतदान के लिए बूथ में जाएगी। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की जिज्ञासा और शंकाओं का समाधान भी किया गया। चुनाव प्रेक्षक ने कहा कि ईवीएम मशीन एवं वोटिंग की जानकारी के लिए हर वार्ड में जागरूकता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव लड़ रहे अधिकृत प्रत्याशी भी उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)