*बिलासपुर में भी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का होगा तगड़ा असर। मिशन हॉस्पिटल के सामने डॉ सुजय मुखर्जी सहित कई रसूखदारों ने वक्फ बोर्ड की जमीन का किया फर्जी बाड़ा। वक्फ बोर्ड की फर्जी इकरारनामा और बिना निगम के अनुमति के बन गए करोड़ों के आशियाना : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
1 min read
लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है और इसके मद्दे नजर हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम भी सक्रिय हुई तो उन्हें वक्फ बोर्ड के नाम से शहर के कई रसूखदारों द्वारा किए गए करोड़ों के फर्जी बाड़े की हिस्ट्री एवं जियोग्राफी सामने आई। आपको याद होगा उस समय राज्य का विभाजन नहीं हुआ था। भोपाल से ही राज काज चल रहा था। और नंद कुमार पटेल राज्य के गृहमंत्री थे। बिलासपुर के तथा कथित वक्फ बोर्ड की जमीन के कब्जे को लेकर फायरिंग भी हुई थी। जमीन का मामला बृहस्पति बाजार का था। अब हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने मिशन हॉस्पिटल के सामने स्थित कथित वक्फ बोर्ड की जमीन पर शहर के कई रसूखदारों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर निगम के अनुमति के बिना कई करोड़ के बंगले बना लेने के सबूत एकत्र किए। कुछ रसूखदारों के पास निगम की अनुमति पत्र है परंतु वह भी फर्जी। जिला चिकित्सालय में पदस्थ रहे नेत्र चिकित्सक डॉ सुजय मुखर्जी का भव्य बंगला भी यही है। यह सारा खेल तत्कालीन वक्फ बोर्ड के पावरफुल किरदारों ने करोड़ों रुपए खाकर सरकारी जमीनों को औने पौने दामों में डॉ सुजय मुखर्जी जैसे शहर के कई रसूखदारों को बेच दिया। अब उनकी नींद हराम हो गई क्योंकि इन्हें मालूम है कि यह कानून बनते ही राज्य सरकार एक्शन लेने में टाइम नहीं लगाएगी। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)