*बस्तर में नक्सल ब्लास्ट। बिलासपुर भाजपा ने नक्सली मूवमेंट को कायरता पूर्ण कार्य कहा। वीर शहीद जोगा सोढ़ी, मुन्ना कढ़ती,संतोष तामो, दुल्गो मंडावी, लखमू राम मंडामी,जोगा कवासी,हरिराम मंडावी,राजूराम केरटेम,जयराम पोडियाम, जगदीश कवासी एवम धनीराम यादव का बलिदान बेकार नहीं जाएगी* : *तपन गोस्वामी* *[editor-in-chief ]*
1 min read- बिलासपुर (28 अप्रैल 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 26 अप्रैल को नक्सल प्रभावित अरन पुर थाने से करीब डेढ़ कि मी दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में इलेक्ट्रिक ब्लास्ट कर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों से भरी एक गाड़ी को उड़ा दी। इस ब्लास्ट में 10 जवान एवं एक निजी ड्राइवर शहीद हो गए थे। यह नक्सलियों का गर्मियों में टी सी ओ सी अर्थात (टेक्निकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन ) के तहत किया गया था। दो साल पहले ठीक इसी तरह से नक्सलियों द्वारा गन पाउडर ब्लास्ट किया गया था। 26 अप्रैल की घटना में डीआर जी के 10 जवान शहीद हुए हैं। इसमें शहीद जोगा सोढ़ी,मुन्ना कढ़ती,संतोष तामो, दुग्लो मंडावी,लखमू राम मरकामी, जोगा कवासी,एवम हरिराम मंडावी छत्तीसगढ़ पुलिस के स्टाफ थे। शहीद राजूराम कर्टम,जयराम पोड़ी याम एवम जगदीश कवासी आत्मसमर्पित नक्सली थे जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस में सीक्रेट सैनिक का दर्जा दिया गया था। साथ ही निजी वाहन चालक धनीराम यादव भी शहीद हुए। भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। और कहा गया कि इन शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। भाजपा ने नक्सलियों के इस अनैतिक कृत्य को कायरता पूर्ण कार्य करार दिया। बिलासपुर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक सीएमडी चौक में शहीदों के तैल चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर किशोर राय, जुगल किशोर अग्रवाल, सुनीता मानिकपुरी, निर्मल कुमार जिवनानी, अरविंद बोलर, चंद्र प्रकाश मिश्रा, संदीप दास, दीपक सिंह, राकेश चंद्राकर, पल्लव धर, नारायण गोस्वामी, उमेश यादव, अमित चतुर्वेदी, सुकांत वर्मा, गणेश रजक, केदार खत्री, सोनू चौहान, दिनेश देवांगन, सत्यजीत भौमिक, गौरी गुप्ता, रितेश अग्रवाल, धनंजय गोस्वामी, रोशन सिंह, अंकित गुप्ता, चंदना गोस्वामी, रजनी यादव, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेई, मोनू रजक, नितिन छाबड़ा, शोभा कश्यप, रीना गोस्वामी, पूनम शुक्ला, कविता वर्मा, दीपशिखा यादव, वंदना तिवारी, सरिता कामडे, नीलम गुप्ता, प्रदीप कुमार शर्मा, आशीष मिश्रा, विश्वजीत ताम्रकार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]