मरार पटेल समाज द्वारा मगरपारा बजरंग पंचायत मंदिर में छेर छेरा माता शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (06 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व छेरछेरा आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व की मान्यता मरार पटेल समाज द्वारा छेरछेरा माता शाकंभरी पूजन से भी है। इस अवसर पर आज मगरपारा बजरंग पंचायत मंदिर में समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विधिवत पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण समाज की महिलाओं द्वारा आकर्षक कलश यात्रा थी। जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता छेदी पटेल, जिला सचिव श्याम कार्तिक पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शिव पटेल, मनीष पटेल, प्रशांत पटेल, विशेष रूप से मंच पर आसीन रहे। यह कार्यक्रम विगत 35 वर्षों से संचालित किया जा रहा है। कलश यात्रा, छेरछेरा माता शाकंभरी जी की पूजा अर्चना के अलावा इस वर्ष विशेष रुप से आम जनों एवं अतिथियों व समाज के पदाधिकारियों द्वारा एक क्विंटल साग एवम सब्जियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की भव्यता बनाने में नारायण पटेल, जोगी पटेल, कन्हैया पटेल, अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, नारायण गोस्वामी, बली पटेल, लल्ला यादव, सुशील पटेल एवं महिला संगठन से सरोज पटेल, ऋतु पटेल, लक्ष्मी पटेल, मीना गोस्वामी, सत्यजीत भौमिक, मनीष गुप्ता, सुकेश पटेल, जगदीश साव, ऋषि उपाध्याय, महेंद्र जायसवाल, देवेश खत्री, साहिल कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर नेटवर्क )