Recent Posts

शेर दिल विधायक शैलेश पांडे की दहाड़ गूंजी विधानसभा में। पत्रकार सुरक्षा कानून एवं बिलासपुर में एम्स की स्थापना पर पूंछे सवाल। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं पूरे सदन का समर्थन विधायक पांडे को : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (03 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] विषम परिस्थितियों में भी हार न मानने वाले हमेशा आम जनता के मध्य पहुंचकर उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण करने वाले बिलासपुर के शेर दिल विधायक शैलेश पांडे की दहाड़ विधानसभा में गूंजी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रश्न काल के दौरान श्री पांडे द्वारा पूछे गए सवाल का समर्थन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव, के साथ ही पूरा मंत्रिमंडल, सदन में बैठे सत्ता पक्ष के विधायक एवं पूरा विपक्ष मेज थपथपा कर की। विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकार सुरक्षा कानून की प्रगति के विषय में पूछा। और साथ ही यह भी पूछा कि यह कानून कब तक बन जाएगी और इसका परिपालन कब से होगा ? श्री पांडे के प्रश्न पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जा रहा है और शीघ्र ही इसे कार्य रूप में परिणित किया जाएगा। विधायक शैलेश पांडे का दूसरा प्रश्न एकदम आम जनता, गांव की गरीब जनता, असंगठित मजदूर, कमजोर मध्यमवर्ग से संबंधित था। और यह प्रश्न था बिलासपुर में एम्स की स्थापना को लेकर। जिसके उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि एम्स की स्थापना बिलासपुर में ही होगी और कहीं नहीं। जवाब सुनते ही पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विधायक बनने से लेकर आज पुनः चुनाव के मुहाने पर खड़े शैलेश पांडे प्रतिदिन आम जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *