Recent Posts

भाजपा का होली मिलन समारोह। होली के रंग चुनाव के संग। अमर का चुनावी नगाड़ा। उत्साह से सराबोर कार्यकर्ता। अमर की टिकट पक्की : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (12 मार्च 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 15 वर्ष सत्ता में रहने के पश्चात सन 2018 के चुनाव में कांग्रेस का बनवास समाप्त होने एवं सत्ता सीन होने के पश्चात भाजपा के नेतृत्व की एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि इन चार सालों में न तो वे चुप बैठे और न ही कार्यकर्ताओं को चुप बैठने दिए। इन 4 सालों में प्रतिदिन पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन, घेराव, विरोध के साथ ही बड़े केंद्रीय मंत्रियों का मेगा शो एवं विशाल आमसभा के साथ ही विशाल धार्मिक कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कथावाचक श्री राम कथा एवं कृष्ण पुराण का आयोजन। भाजपा नेतृत्व गण सत्ता से अलग रहने के बावजूद इन 4 सालों में उत्साह का वातावरण बनाकर रखें। इस बीच सन 2023 का चुनावी वर्ष आ गया। भाजपा के नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ। मार्च माह में होली का पर्व इस पर्व को भव्य तरीके से बनाने की तैयारी बीजेपी ने 2 सप्ताह पहले से ही शुरू कर चुकी थी। और इसकी पूरी जिम्मेदारी बिलासपुर में आम जनता के लोकप्रिय पार्षद बंधु मौर्य को सौंपी गई। बंधु मौर्य अपने निवास स्थल के सामने के पैसेज में विगत 15 दिनों से होली पर्व की तैयारी में जुटे हुए थे। 11 मार्च अर्थात कल नारियल कोठी स्थित बंधु मौर्य के विशाल परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी। सिर्फ भाजपा के वरिष्ठ नेता गण एवम कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि शहर की आम जनता ने भी उत्साह से सराबोर होकर होली पर्व का आनंद लिया। इस होली मिलन समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। परंतु प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने यह कह कर कि यह राज्य सरकार की अंतिम होली है कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया। इसके पश्चात जय श्री राम और बीजेपी जिंदाबाद के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी पारंपरिक ढंग से नगाड़ा बजाकर फाग गीत गाए। अमर अग्रवाल ने भी अपने आप को रोक नहीं पाए और नगाड़े के थाप का आनंद लिया। कार्यक्रम काफी देर तक चला। अमर अग्रवाल के चेहरे की चमक एवं कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जोश एवं उत्साह से यह स्पष्ट हो रहा है कि बिलासपुर से अमर अग्रवाल की टिकट पक्की। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *