आम आदमी पार्टी का पेय जल समस्या को लेकर प्रदेश व्यापी मटका फोड़ आंदोलन : छ ग में पेयजल की समस्या से बेखबर कांग्रेस सरकार को आप ने दिखाया आईना : तपन गोस्वामी [ editor in chief]
बिलासपुर (08 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] छोटे से छोटा मुद्दा हो या कोई बड़ा मुद्दा आम आदमी पार्टी जन समस्याओं के प्रति हमेशा मुखर रहे। छ ग में पेयजल समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे राज्य में मटका फोड़ आंदोलन चलाया जिसका की उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला। जहां एक और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हुए वहीं आम जनता ने भी मटका फोड़ आंदोलन का जबरदस्त समर्थन किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में पेयजल की समस्या काफी विकट है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के लीगल सेल के अध्यक्ष सलीम काजी एवं उनके साथ प्रदेश की सह सचिव डॉ उज्जवला कराडे पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि छ ग में जहां पेयजल की समस्या जमीनी दिक्कतों से जुड़ी होना बताया वही राज्य की सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल राय ने अपने प्रभावी उद्बोधन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को काफी दूर से पीने के पानी लाना पड़ता है । उन्होंने कहा की वर्तमान भूपेश सरकार का 2023 तक सभी घरों में पेयजल पहुंचाने का वादा किया था परंतु वह पूरा नहीं हो पाया। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )